किंगजी को बनाएंगे दुनिया का नंबर वन ब्रांड ...संदीप कम्बोज

 
        कार्यक्रम। किंगजी की वार्षिक डीलर्स मीट-2015 में डीलरों व सुपर स्टोकिस्टोंं का सम्मान

                 किंगजी को बनाएंगे दुनिया का नंबर वन ब्रांड

                     साहिबजादे भाई जसमीत सिंह जी इन्सां ने किया सम्मानित
संदीप कम्बोज
सरसा। शाह सतनाम जी धाम के नजदीक स्थित ट्रयू शॉप एंड डाईन (राजस्थानी रीत ) में रविवार को किंगजी(क्लाउड नाईन मार्केटिंग प्रा. लि.) की वार्षिक डीलर्स मीट-2015 का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश समेत अनेक राज्यों के डीलरों, स्टोकिस्टों व सुपर स्टोकिस्टों ने शिरकत की। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पधारे शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम के अध्यक्ष साहिबजादे भाई जसमीत सिंह जी इन्सां ने किंगजी उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने में विभिन्न राज्यों में अव्वल रहे डीलरों, स्टोकिस्टों व सुपर स्टोकिस्टों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारने पर साहिबजादे भाई जसमीत सिंह जी 
इन्सां का डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाईस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन इन्सां, जगजीत इन्सां व किंगजी समूह के डायरेक्टरों ने बुके प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान किंगजी समूह की और से डेरा सच्चा सौदा को टॉकन आॅफ लव भेंट किया गया। किंगजी समूह के डीलरों व स्टोकिस्टों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए साहिबजादे भाई जसमीत सिंह जी इन्सां ने कहा कि लक्ष्य बनाकर कोई कार्य किया जाए तो निश्चित तौर पर सफलता मिलती है। पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में अपने शुद्ध व बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडैक्टों के बलबूते किंगजी ने आज देशभर में अपनी अलग पहचान कायम की है और जल्द ही इसे दुनिया का नंबर वन प्रोडैक्ट बनाना है। उन्होंने डीलरों को आह्वान किया कि वे किंगजी उत्पादों की विशेषताओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं तथा हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते जाएं। डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाईस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन इन्सां ने कहा कि बहुत ही कम समय में किंगजी उत्पादों ने उचाईयों को छुआ है। यह सच है कि किंगजी आज बाजार का साधारण प्रोडैक्ट नहीं बल्कि इसके पीछे बहुत बड़ी रहमत भरा हाथ है। उन्होंने डीलरों से आह्वान किया कि वे किंगजी उत्पादों की खूबियों बारे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं ताकि वे भी ब्रांड के उत्पादों का प्रयोग कर फायदा उठाएं। उन्होंने बताया कि बिजनेस के साथ-साथ यह आपकी मानवता के प्रति सेवा भी है क्योंकि आप लोगों को मिलावटरहित, शुद्ध शाकाहारी व अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं जिससे उनके स्वास्थय से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होता। सच, आप बहुत ही भाग्यशाली हैं जो ऐसे साफ-सुथरे ब्रांड के साथ कार्य कर रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाईस चेयरमैन जगजीत इन्सां बोले कि बहुत ही खुशी की बात है किंगजी के उत्पाद आज देश के 10 प्रदेशों के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। आप और ज्यादा मेहनत करें ताकि इन्हें दुनियाभर में पहुंचाया जा सके। उन्होंने डीलरों को पूरे जोश, ईमानदारी के साथ किंगजी के उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर मध्य प्रदेश के सुपर स्टोकिस्ट डॉ. त्यागी ने भी अपने अनुभव सांझा किए कि किस तरह से उन्होंने मेहनत करके किंगजी उत्पादों को प्रदेश में फैलाया। उन्होंने भी डीलरों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में किंगजी के डायरेक्टर राकेश गर्ग इन्सां(टीटू),गुरप्रीत इन्सां, खुशदीप इन्सां, इकबाल इन्सां, रोहताश इन्सां, संजीव इन्सां, रजनीश इन्सां, वेद प्रकाश इन्सां व मनप्रीत इन्सां व नवदीप इन्सां सहित सभी राज्यों के 45 मेंबर, किंगजी के डीलर व स्टोकिस्ट मौजूद रहे।


ये डीलर रहे अव्वल

प्रदेश                प्रथम                                द्वितीय                                
पंजाब             सतपाल, बठिंडा                    हरभजन, मोगा                        
हरियाणा         अजय वैराईटी स्टोर, सिरसा         सुरेश, चीका
राजस्थान         अमन टे्रडर्स गंगानगर                मंगवाना, हनुमानगढ़  
राजस्थान अपर   अजय एजेंसी, श्री कोलायत         गोयल एजेंसी, शेरगढ़
मध्य प्रदेश        एमएसजी ट्रेडिंग कंपनी, कैलारस   मां भगवती ट्रेडिंग कंपनी, मुरैना
उत्तर प्रदेश        शांति मेडीसन,हापुड़                 कृष्णा फुड, कायमगंज
दिल्ली              सतीश, मंगोलपुरी                    बृजमोहन, पालम




ये हैं किंगजी के नये उत्पाद
उत्पाद (बिस्कुट)       मात्रा              मूल्य
कोकोनट क्रंच         110 ग्रा.           10रू
जीरा बाईट            110 ग्रा.           10रू
जीरा बाईट            50 ग्रा.             5 रू
काजू क्रंच            1. 5 कि.ग्रा.
 जीरावाला            1. 5 कि.ग्रा.
काजू क्रंच             100 ग्रा.
जीरावाला              100 ग्रा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ