फिर छाए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के होनहार


               60वीं स्कूल नेशनल में झटके 4 कांस्य

                  शाह सतनाम जी आसरा आश्रम से है छात्र लवकुश

सरसा। गुजरात के राजकोट में दिनांक 17 से 22 फरवरी तक आयोजित 60वीं स्कूल राष्टÑीय खेल प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 62 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें से 8 खिलाड़ी सरसा स्थित शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल से थे। इनमें शाह सतनाम जी आसरा आश्रम के कक्षा नौवीं के छात्र लवकुश इन्सां व बेअंत कुमार का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रशासक डॉ हरदीप सिंह इन्सां, प्राचार्य राकेश धवन इन्सां व टीम कोच गुगन इन्सां ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य राकेश धवन इन्सां ने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए अति गर्व का विषय है।
टीम कोच गुगन इन्सां ने बताया कि लवकुश इन्सां ने 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में एक कांस्य पदक व बसंत कुमार ने 50 तथा 200 मीटर बे्रस्ट स्ट्रोक में 2 कांस्य तथा 4 गुणा 100 मीटर मिड रिले में एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस दौरान आयोजित वॉटर पोलो प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की टीम चतुर्थ स्थान पर रही। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशिर्वाद को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ