मिशन स्वच्छ भारत : चकाचक हुआ पानीपत
डेरा सच्चा सौदा के ‘हो पृथ्वी साफ मिटें रोग अभिशाप’ सफाई महाअभियान का 29वां चरणपानीपत(संदीप कम्बोज)। औद्योगिक नगरी पानीपत के लिए एक सितंबर मंगलवार का दिन क्रांति का नया सवेरा लेकर आया। देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से पहुंंचे डेरा सच्चा सौदा के पांच लाख के करीब सेवादारों ने शहर के हर गली कुचे को यूं बुहारा मानो कोई अपना घर बुहार रहे हों। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सानौली रोड पर संजय चौक के निकट से सफाई महाअभियान 'स्वच्छ भारत हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप का आगाज किया। पू
ज्य गुरुजी ने स्वयं अपने कर कमलों से झाडू लगाई तथा उसके पश्चात झंडी दिखाकर व गुब्बारे छोड़े। इससे पहले उन्होंने हूटर बजाकर सेवादारों को सफाई महाअभियान में जुट जाने का आह्वान किया। जिसके पश्चात पूरे शहर में एक साथ सभी जगहों से सफाई कार्य आरंभ हो गया। डेरा श्रद्धालु जिस भी रोड, गली से गुजरे वो गंदगीमुक्त होते चले गए। सड़क के दोनों ओर वर्षों से जो नाले गंदगी से अटे रहते थे आज उनकी सूरत बदली हुई नजर आई। पानीपत में हर एक की जुबां पर बस यही चर्चे थे कि ये होती है सफाई, ये होती है सेवा, धन्य है डेरा सच्चा सौदा के सेवादार।
लोगों को जागरूक करना ही उद्देश्य
सफाई महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर पूज्य गुरुजी ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए फरमाया कि सफाई महाअभियान का मुख्य लक्ष्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2011 से इसकी शुरूआत की थी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे अपनाया है। जहां भी सफाई अभियान की जरूरत होगी जरूर करेंगे और नागरिकों से भी आह्वान करते हैं कि वे भी अपने आसपास के क्षेत्र को अपने रसोईघर, बैडरूम की तरफ साफ रखें । गंदगी न फैलाएं , वातावरण शुद्ध होगा तो बीमारियां नहीं फैलेंगी।हमारा देश नंबर वन
पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि हमारा देश नंबर वन है। अगर यहां के निवासी सफाई रखें तथा यातायात नियमों की पालना करें तो इस देश जैसा देश पूरे विश्व में नहीं। यहां हर तरह का मौसम होता है, हरियाली है, खूबसुरती है।यमुना की सफाई करना चाहते हैं
पूज्य गुरुजी ने बताया कि वे यमुना नदी में सफाई करने के लिए अनुमति चाहते हंै, अगर सरकार देश के सभी धार्मिक नगरों की साफ सफाई रखने की अनुमति भी दें तो वहां भी सफाई कर देंगे। इससे पहले ऋषिकेश से लेकर रूड़की तक गंगाजी की सफाई की थी, जिसमें 7 लाख सेवादारों ने महज 7 घंटे में 11 लाख मीट्रिक टन कचरा निकाला था।सच्ची कहानी है एमएसजी 2 द मैसेंजर
एमएसजी 2 द मैसेंजर फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह जंगली असभ्य लोग भी मेडिटेशन के द्वारा बदल सकते हैं। फिल्म में नशे, बाल विवाह, भूत प्रेत इत्यादि बहुत सी बुराइयों के बारे में संदेश दिया गया है। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि अगर आपके बच्चे नेक बनें, गलत रास्तों पर न चलें इसके लिए चाहे सत्संग करना पड़े, फिल्में बनानी पड़े, गाना पड़े, गाएंगे। हम यहीं चाहते हैं कि बच्चे अपने मां-बाप का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि उन्हें हॉलीबुड बालीवुड से भी कई निर्देशकों के आॅफर आए हैं जो अच्छे मैसेज लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी ने एमएसजी 2 फिल्म का एक गीत 'एमएसजी द मैसेंजर, एमएसजी द मैसेंजर। कंट्री के लिए, सोसायटी के लिए कर दो चैंज जो हो डेंजर। की पक्तियां सुनाई, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गडगड़ाहट से खुशी का इजहार किया।
सत्संग के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा मां बाप से ठुकराई 75 दिनों की बच्ची के बारे में बताए जाने पर पूज्य गुरुजी ने कहा कि वे उस नन्हीं बच्ची को गोद लेने के लिए तैयार है। उनके पास आश्रम में 29 बेटियां पहले भी हैं। आप जी ने फरमाया कि लाहनत है ऐसे बाप पर जो बेटियों का कत्ल करते हैं या फैंक देते हैं और लाहनत है मां पर भी ऐसी मां भगवान नहीं बल्कि डायन है।
यूं चला सफाई महाअभियान का दौर
पानीपत के 24 वार्डों को 6 जोनों में बांटकर सेवादार सफाई कार्य में जुट गए। केंद्र सरकार द्वारा चलाए स्वच्छ भारत अभियान का स्वप्न भी डेरा सेवादारों के अथक प्रयास से साकार होता नजर आया। सेवादारों ने इंडस्ट्रीयल एरिया, इंदिरा कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी, वीवर्स कॉलोनी, हरिबाग कॉलोनी, बत्रा कॉलोनी, पूरेवाल कॉलोनी, रोशनलाल कॉलोनी, गुरूनानकपुरा, कुलदीप नगर, भारत नगर, अर्जुन नगर, गोपाल कॉलोनी, सैक्टर 6, संत नगर, लघुसचिवालय, गाबा कॉलोनी, हरिनगर, रामपुरा कॉलोनी, विशनस्वरूप कॉलोनी, बाबरपुर मंडी, गांव नांगल खेड़ी, विकास नगर, एनएफएल कॉलोनी, नई अनाज मंडी, राजनगर, आजाद नगर, किशनपुरा, शिवनगर, संजय कॉलोनी, शुगरमील कॉलोनी, न्यूसैनीपुरा कॉलोनी, जाटल रोड, मॉडल टाउन, शांति नगर, विराट नगर, गांधी कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, गीता कॉलोनी, रेलवे रोड व रेलवे स्टेशन, महावीर कॉलोनी, खटीक बस्ती, सैक्टर-29, पार्ट-1 व 2, सैक्टर-25, पार्ट 1 व 2, मलिक एन्कलेव, सैक्टर-24, एकता विहार, नलवा कॉलोनी, वीर नगर, सैक्टर-11, घोंसली, सैक्टर-12, न्यू हाउंसिग बोर्ड कॉलोनी, नई सब्जी मंडी, गंगापुरी रोड, पुरानी सब्जी मंडी, दया बस्ती, रिशी कॉलोनी , नगर निगम कार्यालय, बस स्टैण्ड, न्यू सुखदेव नगर, माई जी कॉलोनी, देव मूर्ति कॉलोनी, देशराज कॉलोनी, किला, कप्तान नगर, राजीव कॉलोनी, कलंदर चौंक, जैन मौहल्ला, अमर भवन चौंक, 10 वार्ड, 11 वार्ड, हाली कॉलोनी, बलजीत नगर, धूप सिंह नगर, विधा नंद कॉलोनी, सनौली रोड, आशोक बिहार, जगदीश कॉलोनी, दलवीर नगर, कुटानी रोड़, डाबर कॉलोनी, भारत नगर, श्री राम कॉलोनी, तहसील कैंप, वधावा राम कॉलोनी, रमेश नगर, प्रकाश नगर, बीचपडी, नूरवाला, दीनानरंग कॉलोनी, बरसत रोड, ज्योति कॉलोनी, यमुना एन्कलेव, सैक्टर-13-17, सैक्टर-18, अंसल कॉलोनी ,मतलौडा, सौदापुर इत्यादि क्षेत्रों की सूरत ही बदल दी। जो इलाके वर्षों से गंदगी से अटे हुए थे, उनकी सूरत बदली हुई नजर आई।
भविष्य में सफाई रखना भाइयों
सफाई कार्य में जुटे सेवादारों ने सफाई कार्य कर मिसाल तो कायम की ही साथ ही साथ उन्होंने पानीपत के विभिन्न वार्डों में हजारों लोगों को भविष्य में अपने क्षेत्र में स्वच्छता रखने के फार्म भरवाए। इन फार्मों में लिखा गया था कि हम भविष्य में अपने क्षेत्रों में सफाई रखेंगे।
खाई मीठी रोटियां और जुट गए सफाई में
सफाई कार्य में सहयोग देने आए विभिन्न राज्यों के सेवादार अपने साथ मीठी रोटी व पानी भी लेकर आए। सफाई अभियान से पूर्व नाश्ता इत्यादि करने के बाद पूरी तन्मयता से सेवा कार्य में जुट गए। सेवादारों में इंजीनियर, डाक्टर्स, लैक्चरार, खिलाड़ी सभी शामिल थे। अधिकतर सेवादार निजी बसों में सवार होकर आए
0 टिप्पणियाँ