डेरा सच्चा सौदा के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड


                         डेरा सच्चा सौदा के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड



1: 7 दिसम्बर 2003 को 8 घंटों में सर्वाधिक 15,432 यूनिट रक्तदान में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
2: 10 अक्तूबर 2004 को 17921 यूनिट रक्तदान करने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड।
3: 15 अगस्त 2009 को मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
4: 15 अगस्त 2009 को 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करने के लिए वर्ल्ड।गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
5 : 8 अगस्त 2010 को मात्र 8 घंटों में 43,732 यूनिट रक्तदान करने पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
6: 12 दिसम्बर 2010 को सर्वाधिक 4603 लोगों की आंखे जांचने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
7: 15 अगस्त 2011 को एक साथ 12,013 सिक्के उछालकर हर रोज एक रूपया मानवता भलाई हेतू निकालने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
8: 15 अगस्त 2011 को मात्र एक घंटे में साध-संगत द्वारा 19,45,535 पौधे रोपित करने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
9: 23 जनवरी 2012 को 12 घंटे में सर्वाधिक 525 लोगों के दिल की इको जांच करने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
10: 24 जनवरी 2012 को 24 घंटे में सर्वाधिक 6562 लोगों की डाइबीटिज जांच में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
11: 24 जनवरी 2012 को 24 घंटों में सर्वाधिक 6562 की कोलेस्ट्राल जांच में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
12: 24 जनवरी 2012 को ही 24 घंटे में सर्वाधिक 14,910 लोगों की रक्तचाप (ब्लडप्रैशर)जांच में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
13: 23 सितंबर 2012 को विभिन्न धर्म व जातियों के 5025 लोगों ने हाथों की उंगलियों से 78 गुणा 50 मीटर यानि 3900 स्केयर मीटर की पेंटिंग बनाकर दुनियां को ‘हम सब एक है व हमारा मालिक एक है’ का संदेश देने पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
14: 23 सितंबर 2012 को 'मोस्ट पीपल सेनिटाइजिंग हैंड’ के तहत 7675 लोगों ने एक साथ हाथ
धोकर वातावरण को स्वच्छ रखने व अपने शरीर की सफाई रखने का विश्व को संदेश देने पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
15: 24 नवम्बर 2013 को विश्व को खूनदान के लिए प्रेरित करने बारे 'लारजेस्ट हुॅमन ड्रॉप्लेट’ इवेंट में लाल रंग की टी शर्ट व कैप पहने 10,563 लोगों ने करीब 24 हजार स्कवेयर फुट में रक्त बूंद बनाने पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
16: 12 दिसंबर 2013 : शाह सतनाम जी रिसर्च एवं डेवलेप्मेंट फाऊंडेशन द्वारा एक साथ 11715 लोगों की आंखों की जांच करने में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
17: 25 मार्च 2014 : आमजन को आर्गेनिक भोजन खाने के लिए प्रेरित करने के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा 77.7 टन आगेर्निक सब्जियों से 'लारजेस्ट वेजीटेबल मासेक बनाने पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड। इस मासेक में 7 तरह की सब्जियों से 20,000 स्कवेयर फुट में एक नंबर के आकार में विशाल चित्रवर्ण बनाया गया था।

ये हैं लिम्का बुक आॅफ अवॉर्ड
18. 10 अक्तूबर 2004 : श्री गुरूसर मोडिया में आयोजित पूजनीय बापू सरदार मग्घर सिंह जी मेमोरियल ब्लड डोनेशन कैंप में 17921 यूनिट रक्तदान करने में।
19.अक्तूबर 2004 : दुनिया का सबसे छोटा चलता-फिरता अस्पताल ‘नन्हा फरिश्ता’ स्थापित करने पर पूज्य गुरू जी को लिम्का बुक आॅफ अवॉर्ड से नवाजा गया।

                             एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड

20. 8 अगस्त 2010 : मात्र 8 घंटों में 43,732 यूनिट रक्तदान करने पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
21 12 दिसम्बर 2010 : सर्वाधिक 4603 लोगों की आंखे जांचने के लिए एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
22 15 अगस्त 2011 : एक साथ 12,013 सिक्के उछालकर हर रोज एक रूपया मानवता भलाई हेतू निकालने के लिए एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
23 23 सितंबर 2011 :  61752 लोगों द्वारा एक साथ लिखित में नियमित रक्तदान करने का प्रण लेने के लिए एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
24 23 सितंबर 2011 :  55392 लोगों द्वारा एक साथ फार्म भरकर लिखित में मरणोपरांत शरीरदान का प्रण लेने के लिए एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
25 23 सितंबर 2011 : एक साथ 59491 लोगोें द्वारा जीवन में कभी दहेज न लेने का ल्खिित में फार्म भरकर प्रण लेने पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
26 23 सितंबर 2011 : अंधेरी जिंदगीयों में उजाला लाने के लिए एक साथ 71042 लोगों द्वारा नेत्रदान का लिखित में प्रण लेने पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
27 23 सितंबर 2011 : एक साथ 60551 लोगों द्वारा फार्म भरकर लिखित में रिश्वत न देने व लेने का प्रण करने पर  एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड

इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
28 23 सितंबर 2011 :  61752 लोगों द्वारा एक साथ लिखित में नियमित रक्तदान करने का प्रण लेने के लिए इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड


                                 एमएसजी द मैसेंजर के रिकॉर्ड

29 25 जनवरी 2015 : ‘एमएसजी द मैसेंजर’ की शूटिंग 67 दिन में पूरी करने व डबिंग महज 10 घंटे 10 मिनट में पूरी करने पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड।
30 29 अप्रैल 2015 : ‘एमएसजी द मैसेंजर’ फिल्म के मुख्य हीरो पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को फिल्म के दोरान 56 ड्रैस डिजाईन करने व उन्हें पहनकर लीड रोल अदा करने पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड से नवाजा गया।
31: 29 अप्रैल 2015 : ‘एमएसजी द मैसेंजर’ में एक साथ सबसे ज्यादा 1,30,517 लोगों के शिरकत करने पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड

इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
32 29 अप्रैल 2015 :‘एमएसजी द मैसेंजर’ के नैवर-अ‍ैवर गाने की शूटिंग के दौरान 75127 लोगों द्वारा एकसाथ मोमबतियां जलाने पर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड
33 29 अप्रैल 2015 :‘एमएसजी द मैसेंजर’ के नैवर-अ‍ैवर गाने की शूटिंग के दौरान 1,29,724 लोगों द्वारा एक साथ नृत्य करने पर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ