यादगार बन गए विदाई के लम्हे


फेयरवेल। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजूकेशन में रैंप पर चला स्टूडेंट्स के हुनर का जादू

                 विद्यार्थियों संग अध्यापकों ने भी लगाए ठुमके




इंद्रजीत मिस्टर तो जसप्रीत बनी मिस फेयरवेल
बीएड की शैलजा को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड

सरसा(संदीप कम्बोज)। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजूकेशन में बीएड एवं एमएड के विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने जमकर जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रशासिका चरणप्रीत कौर इन्सां द्वारा विनती के शब्द के साथ किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा उपस्थिजनों का समां बांध दिया। इस दौरान विद्यार्थियों संग कॉलेज के अध्यापकों ने भी रैंप पर कैटवॉक करते हुए जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम के दौरान बीएड के इंद्रजीत मिस्टर तो एमएड की जसप्रीत कौर मिस फेयरवेल चुनी गइ जबकि रनरअप का खिताब एमएड की नीशु सोनी व राजेंद्र कुमार के नाम रहा। बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड बीएड की शैलजा गांधी तो बेस्ट रेगुलर अवार्ड बीएड के मनीष गुप्ता को मिला। इसके अलावा हार्डवर्क स्टूडेंट रजनीबाला तो बेस्ट एक्टिविटी में इंद्रजीत प्रथम तो पारूल दूसरे स्थान पर रहे। गृह परीक्षा में पहले नंबर पर शैलजा, दूसरे पर मनीषा तो तीसरा स्थान गुरजोत ने पाया मिस ओरनामेंट का खिताब गुरजोत कौर, ब्यूटीफुल स्माईल अवार्ड  हरपाल कौर, बेस्ट आई अवार्ड  अनु ज्याणी ,बेस्ट ड्रैस अवार्ड पूनम व वैभव, बेस्ट रैंप कैटवॉक का अवार्ड जसवीन कौर के नाम रहा। विदाई के इन लम्हों पर छात्रों ने जहां पुरानी यादों को ताजा किया वहीं एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सर्वप्रथम बीएड व एमएड के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थी फिल्मी धुनों पर रैंप पर कैटवॉक करते हुए प्रस्तुतियां दे रहे थे। इस दौरान छात्र व छात्राओं की गुब्बारा फुलाओ व माला सजाओ समेत अनेक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिनमें एमएड के मनदीप, जयदेवी व चेतन प्रथम रहे। एमएड की छात्राओं ने ‘पैंदा-पैंदा-पैंदा, गिद्दा शौकनां दे वेहडेÞ’ पर गिद्दे की शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। एमएड की छात्रा जसप्रीत कौर व महक ने कॉलेज की यादें कविता सुनाकर माहौल को भावुक बना दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासिका चरणप्रीत कौर इन्सां ने विदा होने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका रजनीबाला, मीनाक्षी कम्बोज व परमजीत कौर निभा रही थी जबकि मंच संचालन रणजीत सिंह संधा, प्रेम कुमार वर्मा, एमएड से निशु निशु सोनी व महक ने किया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ व छात्र-छत्राएं मौजूद रहे।

डीएड प्रथम सेमेस्टर में चेतन प्रथम
सरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजूकेशन का डीएड प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहा। शानदार परिणाम आने पर कॉलेज के विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर है। डीएड प्रथम वर्ष में 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 43 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया है। इसके अलावा 407 अंक लेकर चेतन प्रथम, 404 अंक प्राप्त कर परिणिता सबरवाल ने दूसरे तो 399 अंक प्राप्त कर रिया भार्गव तीसरे स्थान पर रही। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासिका चरणप्रीत कौर इन्सां ने समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसी तरह से कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ