अब घर बैठे कराएं खून की जांच


शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की एक और सराहनीय पहल 

 अब घर बैठे कराएं खून की जांच

 शाह सतनाम जी सुपर मार्केट में शुरू हुआ सैंपल कलैक्शन सेंटर
स्पेशल हेल्थ चैकअ‍ॅप की भी है सुविधा

सरसा (संदीप कम्बोज)। बीमारी आने से पहले ही उस पर काबूू पाने के लिए ग्रामीण इलाके में स्थित अंतर्राष्टÑीय सुविधाओं से सुसज्जित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल ने एक और सराहनीय पहल की है। अब मरीज या कोई भी व्यक्ति अपने घर में ही खून की जांच करवा सकते हैं। साथ ही स्पेशल हेल्थ चैकअ‍ॅप प्लान के तहत पूरे शरीर की स्वास्थ्य जांच भी करवा सकते हैं। इससे आपकी भागदौड़ तो कम होगी ही साथ ही समय भी बर्बाद नहीं होगा। रविवार को शाह सतनाम जी सुपर मार्केट में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सैंपल कलैक्शन सेंटर की शुरूआत हो गई। अस्पताल के ज्वाईंट सीएमओ डॉ. गौरव इन्सां, डॉ. महेंद्र इन्सां, लै. कर्नल एमएल शर्मा इन्सां, डॉ. रश्मि इन्सां व डॉ. श्वेता इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर सैंपल कलैक्शन सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान सबसे पहले शाह सतनाम जी सुपर मार्केट के रामगोपाल इन्सां ने सैंपल कलैक्शन सेंटर में अपने खून की जांच करवाई। ज्वाईंट सीएमओ डॉ. गौरव इन्सां ने बताया कि कोई भी शहरवासी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सैंपल कलैक्शन सेंटर में होम कलैक्शन फैसिलिटी के साथ-साथ स्पेशल हैल्थ चैकअ‍ॅप प्लान की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को नियमित स्वास्थ्य जांच अवश्य करवानी चाहिए ताकि कोई बीमारी आने से पहले ही उसका पता लगाकर उसकी रोकथाम की जा सके। सैंपल कलैक्शन सेंटर रोजाना प्रात: सात से साढेÞ नौ बजे तक खुला रहेगा। इस अवसर पर डॉ. पवन इन्सां, गौरव इन्सां व प्रमोद इन्सां समेत अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 डायल करें 08222864448
होम कलैक्शन फैसिलिटी व स्पेशल हेल्थ चैकअ‍ॅप प्लान की सेवाओं का लाभ लेने के लिए सैंपल कॉलेक्शन सेंटर 08222864448 नंबर डायल कर जानकारी ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ