बेकार सामान से बना डाली उपयोगी वस्तुएं
शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित हुई साज-सज्जा कार्यशाला
संदीप कम्बोज
सरसा। शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय में पीडीलाईट प्रा. लि. के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय
आंतरिक साज-सज्जा कार्यशाला में कॉलेज के विद्यार्थियों को बेकार की वस्तुओं से सजावट का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दौरान ट्रेनर इन्दु रस्तोगी ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को वेस्ट सामान से आकर्षक वस्तुएं जैसे सिनरी, पेपर वेट, फाईल फोल्डर,फ्लावर, फाईल सजावट आदि बनाए जाने बारे विस्तार से बताया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने वेस्ट वस्तुओं से सामान बनाने के सूक्ष्म से सूक्ष्म पहलुओं को बारिकी से समझा साथ ही आकर्षक वस्तुएं भी बनाई। कार्यशाला के समापन अवसर पर कॉलेज कार्यवाहक प्रधानाचार्या चरणप्रीत कौर इन्सां ने ट्रेनर का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी व लाभदायक होता है। इस प्रशिक्षण से बच्चों को हस्तशिल्प कला की जानकारी मिलती है तथा वे अपने घर की साज-सज्जा भी कर सकते हैं और व्यवसाय के इच्छÞुक छात्र भी इससे लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ में रजनीबाला, मीनाक्षी कंबोज, अमनदीप, परमजीत कौर, संदीप सिंह, प्रेम वर्मा, हरदीप सिंह समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।संदीप कम्बोज
सरसा। शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय में पीडीलाईट प्रा. लि. के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय
0 टिप्पणियाँ