पावन भंडारा मनाने उमड़ा आलम
वाहनों के ठहराव हेतू अनेक ट्रैफिक पंडाल, सभी प्रबंध पूरे, हजारों सेवादार जुटे
संदीप कम्बोजसरसा। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का पवित्र अवतार दिवस आज धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है । पावन भंडारा मनाने को डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी धाम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं तथा यह सिलसिला वृहद स्तर पर जारी है। शनिवार शाम तक दोनों आश्रमों में बनाए गए सभी पंडाल खचाखच नजर आ रहे थे। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के अलावा देशभर के अन्य प्रांतों व विदेशों से लाखों की तादाद में साध-संगत आश्रम पहुंची थी। आज मनाए जा रहे पावन भंडारे को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सभी राज्यों के श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं।
पूज्य गुरू जी 25 जनवरी रविवार सुबह भी गुरूमंत्र प्रदान करेंगे तथा रूहानी जाम, ‘जाम-ए-इन्सां’ भी पिलाया जाएगा। पावन भंडारे का कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू हो जाएगा। पूज्रू गुरू जी शाम को भंडारे के उपरांत नाम की अनमोल दात प्रदान करेंगे। पूज्य गुरू जी 26 जनवरी को भी गुरूमंत्र प्रदान करेंगे तथा रूहानी जाम, ‘जाम-ए-इन्सां’ पिलाया जाएगा। पावन भंडारे के दौरान पूज्य गुरू जी मानवता की सेवा में अग्रसर रहने वाले ब्लॉकों के सेवादारों को चमचमाती ट्राफियां देकर सम्मानित भी करेंगे।
पूजनीय मस्ताना जी धाम व परपपिता शाह सतनाम जी धाम की आभा देखते ही बन रही है। दोनों आश्रमों का चप्पा-चप्पा चहक रहा है। आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्ग रंगीन झालरों व लाईटों से आकर्षक तरीके से सजे-धजे नजर आ रहे हैं। इस मौके पर 'एमएसजी द मैसेंजर आॅफ गॉड’ का जादू भी दिखाई दे रहा है। सरसा शहर के अलावा आश्रम में विभिन्न स्थानों व सभी मार्गों पर लगाए गए के हार्डिंग व पोस्टर सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं तथा एमएसजी अंकित झंडे भी सड़कों पर शान से लहलहा रहे हैं। पावन भंडारे के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शाह सतनाम जी धाम व पूजनीय मस्ताना जी धाम में अनेक ट्रैफिक पंडाल बनाए गए हैं। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सामने बने ट्रैफिक पंडाल में हजारों वाहनों को एक साथ ठहराया जा सकता है।
पावन भंडारे को लेकर सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। सभी समीतियों के हजारों सेवादरों ने सेवा कार्योंे को अंतिम रूप दे दिया है। पानी समीति, लंगर समीति, स्पीकर समीति व सजावट समीति समेत सभी समीतियां सेवा कार्यों में दिनरात जुटी हैं। श्रद्धालुओं के लिए हर तरह के प्रबंध किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ