मेगा समीनार। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में विद्यार्थियों ने खूब दिखाया कमाल
नन्हे वैज्ञानिकों के अविष्कारों ने किया हैरान
विभिन्न तरह के 80 मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा
कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में शनिवार को एक मेगा समीनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिकों ने कमाल ही कर दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने इस तरह के हैरतंगेज मॉडल बनाए जिन्हें देख बड़े-बड़े हैरान रह गए। मेगा सेमीनार में विद्यालय के कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग तरह का संदेश देते 80 मॉडल बनाए गए थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारे एमएसजी इंस्टीटयूट आॅफ एजूकेशन के डायरेक्टर प्रो. गुरदारस इन्सां ने बच्चों द्वारा बनाए गए सभी मॉडलों का बारिकी से निरिक्षण किया तथा उन्हें उनकी कमियां बताते हुए विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय पहुंचने पर मुख्यातिथि गुरदास इन्सां का विद्यालय प्रशासक हरदीप इन्सां व प्राचार्य राकेश धवन इन्सां ने बुके प्रदान कर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यातिथि ने एक-एक कर सभी 80 स्टालों का मुआयना किया तथा प्रतिभागियों से जानकारी ली तथा उन्हें प्रेमस्वरूप चॉकलेट भेंट की।
इस दौरान कक्षा 11वीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों गगन, यशपाल, कार्तिक, प्रिंस व हेमंत ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रदर्शित करती आरबीआई व एक्सिस बैंकों का मॉडल बनाया गया था। कक्षा आठवीं के गुरूअंश द्वारा निर्मित मॉडल पनचक्की महानगरों में बिजली की समस्या के समाधान को प्रदर्शित कर रहा था।
इसके अलावा 11वीं व बाहरवीं के अभिषेक व उमंग द्वारा निर्मित मैस फेलो हाइपेथेसिस द्वारा बताया गया था कि पत्तियों में बना भोजन पेड़ में कैसे पहुंचता है। कक्षा ग्याहरवीं के रोहित ने चोरों को पकड़ने में मददगार माडल थैफ्ट अलार्म बनाकर सबको हैरान कर दिया। जबकि आठवीं क सुधीर व हर्षित ने सौर उर्जा से संबंधित मॉडल बनाया। इसके अलावा सेव ग्राउंड वाटर, आयात-निर्यात,उद्योग, दिल्ली विस चुनाव के एक्जिट पोल, एलइडी स्मार्ट डीटेक्टर व काउंटिंग इलेक्ट्रिक सर्कल शामिल हैं। इस मौके पर हॉस्टल वार्डन सुनील इन्सां व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।
विद्यालय पहुंचने पर मुख्यातिथि गुरदास इन्सां का विद्यालय प्रशासक हरदीप इन्सां व प्राचार्य राकेश धवन इन्सां ने बुके प्रदान कर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यातिथि ने एक-एक कर सभी 80 स्टालों का मुआयना किया तथा प्रतिभागियों से जानकारी ली तथा उन्हें प्रेमस्वरूप चॉकलेट भेंट की।
इस दौरान कक्षा 11वीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों गगन, यशपाल, कार्तिक, प्रिंस व हेमंत ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रदर्शित करती आरबीआई व एक्सिस बैंकों का मॉडल बनाया गया था। कक्षा आठवीं के गुरूअंश द्वारा निर्मित मॉडल पनचक्की महानगरों में बिजली की समस्या के समाधान को प्रदर्शित कर रहा था।
इसके अलावा 11वीं व बाहरवीं के अभिषेक व उमंग द्वारा निर्मित मैस फेलो हाइपेथेसिस द्वारा बताया गया था कि पत्तियों में बना भोजन पेड़ में कैसे पहुंचता है। कक्षा ग्याहरवीं के रोहित ने चोरों को पकड़ने में मददगार माडल थैफ्ट अलार्म बनाकर सबको हैरान कर दिया। जबकि आठवीं क सुधीर व हर्षित ने सौर उर्जा से संबंधित मॉडल बनाया। इसके अलावा सेव ग्राउंड वाटर, आयात-निर्यात,उद्योग, दिल्ली विस चुनाव के एक्जिट पोल, एलइडी स्मार्ट डीटेक्टर व काउंटिंग इलेक्ट्रिक सर्कल शामिल हैं। इस मौके पर हॉस्टल वार्डन सुनील इन्सां व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ