लहराया तिरंगा और याद करी कुर्बानी



समारोह। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

                   लहराया तिरंगा और याद करी कुर्बानी

विद्यालय प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां ने फहराया राष्टÑीय ध्वज
खूब बही देशभक्ति की अविरल धारा

संदीप कम्बोज
सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में सोमवार को देशभक्ति की ऐसी अविरल धारा बही कि वहां उपस्थित हर कोई देशप्रेम के भावों से सराबोर नजर आया। मौका था गणतंत्र दिवस समारोह का। विद्यालय में राष्टÑीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्हें सलाम किया गया साथ ही राष्टÑीय ध्वज भी फहराया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि विद्यालय प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विद्यार्थियों ने राष्टÑगान जन-गण-मन का गान भी गाया। मुख्यातिथि डॉ. हरदीप सिंह इन्सां ने सभी विद्यार्थियों व स्टॉफ को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शायरना अंदाज में देश के लिए जीने व मर मिटने की नसीहत दी।
तत्पश्चात कक्षा सात के उज्जवल ने देशभक्ति गीत ‘दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’ गाकर हर किसी को शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानी की याद दिला दी। विद्यालय के अध्यापक विक्रम चौहान ने राष्टÑीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गाकर देशभक्ति की भावना को उजागर किया। अध्यापक जमनादास इन्सां ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ देशभक्ति गीत सुनाया । इसके अलावा अध्यापक श्रवण कुमार व प्रवीन कुमार ने भी देशभक्ति गीत व नजम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य राकेश धवन इन्सां समेत विद्यालय का समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ