भावी अध्यापकों ने बांटे अनुभव



भावी अध्यापकों ने बांटे अनुभव

शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय में छात्राध्यापकों का शिक्षण अभ्यास संपन्न

संदीप कम्बोज
सरसा। शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय में छात्राध्यापकों के शिक्षण अभ्यास का मंगलवार को समापन हो गया। शिक्षण अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न स्कूलों जैसे राजकीय माध्यमिक विद्यालय धिंगतानिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौबुर्जा व राजकीय हाई स्कूल मोडियाखेड़ा में शिक्षण अभ्यास किया। इस मौके पर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या चरणप्रीत कौर इन्सां ने कहा कि बीएड के दौरान यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है जिसमें छात्राध्यापक शिक्षण का वास्तिवक अनुभव प्राप्त करते हैं। शिक्षण अभ्यास के अंतिम दिन समापन अवसर पर छात्राध्यापकों ने अपने अनुभव सांझे किए। इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाषण,कविता, संभाषण,चुटकुले व शायरी आदि गतिविधियों पर प्रस्तुति दी। सभी छात्राध्यापकों ने अपने-अपने स्कूलों को स्मृति चिह्न व उपहार प्रदान किए। बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में राजकीय माध्यमिक स्कूल धिंगतानियां से बैस्ट टीचिंग सुरेंद्र व सतपाल, बेस्ट टीचिंग ऐड राजबाला व रजनीबाला, बेस्ट पाठ योजना बनावट में मंजुबाला व सुनीता तथा बेस्ट लेखन के लिए रेणु सोनी को चुना गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौबुर्जा से बेस्ट टीचिंग कंवलजीत, शैलजा व मनीषा,टीचिंग ऐड छल्लो रानी व इंद्रजीत, फाईल पाठ योजना व साज-सज्जा में पारूल, राजकीय हाई स्कूल मोडियाखेड़ा से बेस्ट टीचिंग गुरजोत व बेस्ट टीचिंग ऐड में जसवीन कौर चुनी गर्इं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रेम वर्मा, हरदीप सिंह, मीनाक्षी कंबोज व रजनीबाला समेत अन्य स्टॉफ  सदस्यों ने छात्राध्यापकों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ