चमक उठा चप्पा-चप्पा
डेरा सच्चा सौदा में पावन भंडारा मनाने को दूर-दराज से पहुंचने लगी साध-संगत
संदीप कम्बोज
सरसा। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार दिवस 25 जनवरी ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों ही डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की खुशियां बढ़ती जा रही हैं। बढ़ें भी क्यों ना प्यारे मुर्शिद का जन्म दिहाड़ा मनाने को हर कोई बेताब है। शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। पावन भंडारे को लेकर आश्रम में तैयारियां जोरों पर हैं। इन दिनों पूजनीय मस्ताना जी धाम व परपपिता शाह सतनाम जी धाम की आभा देखते ही बन रही है। दोनों आश्रमों का चप्पा-चप्पा चहक रहा है। आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्ग रंगीन झालरों व लाईटों से आकर्षक तरीके से सजे-धजे नजर आ रहे हैं। सरसा शहर के अलावा आश्रम में विभिन्न स्थानों व सभी मार्गों पर लगाए गए 'एमएसजी द मैसेंजर आॅफ गॉड’ के हार्डिंग व पोस्टर सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं तथा एमएसजी अंकित झंडे भी मनमोहक नजारा पेश कर रहे हैं। आश्रम की सभी समितियां तैयारियों में जुटी हैं। कोई सफाई व्यवस्था में जुटे हैं तो कोई बिजली व्यवस्था में। कोई सेवादार डेकोरेशन यानि साज-सज्जा में लगा है तो कोई आने वाली साध-संगत के लिए व्यवस्था बनाने में। पावन भंडारे को लेकर आश्रम में श्रद्धालुओं का आगमन भी शुरू हो गया है। वीरवार सांय तक बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व देशभर से भारी तादाद में साध-संगत आश्रम पहुंच चुकी थी। पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 24 जनवरी शनिवार सुबह नामाभिलाषी जीवों को गुरूमंत्र की अनमोल दात प्रदान करेंगे। 25 जनवरी रविवार सुबह भी पूज्य गुरू जी गुरूमंत्र प्रदान करेंगे तथा रूहानी जाम, ‘जाम-ए-इन्सां’ भी पिलाया जाएगा। पावन भंडारे का कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू हो जाएगा। पूज्रू गुरू जी शाम को भंडारे के उपरांत तथा 26 जनवरी को भी नाम की अनमोल दात प्रदान करेंगे तथा रूहानी जाम, ‘जाम-ए-इन्सां’ पिलाया जाएगा। पावन भंडारे के दौरान पूज्य गुरू जी मानवता की सेवा में अग्रसर रहने वाले ब्लॉकों के सेवादारों को चमचमाती ट्राफियां देकर सम्मानित भी करेंगे।
संदीप कम्बोज
सरसा। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार दिवस 25 जनवरी ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों ही डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की खुशियां बढ़ती जा रही हैं। बढ़ें भी क्यों ना प्यारे मुर्शिद का जन्म दिहाड़ा मनाने को हर कोई बेताब है। शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। पावन भंडारे को लेकर आश्रम में तैयारियां जोरों पर हैं। इन दिनों पूजनीय मस्ताना जी धाम व परपपिता शाह सतनाम जी धाम की आभा देखते ही बन रही है। दोनों आश्रमों का चप्पा-चप्पा चहक रहा है। आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्ग रंगीन झालरों व लाईटों से आकर्षक तरीके से सजे-धजे नजर आ रहे हैं। सरसा शहर के अलावा आश्रम में विभिन्न स्थानों व सभी मार्गों पर लगाए गए 'एमएसजी द मैसेंजर आॅफ गॉड’ के हार्डिंग व पोस्टर सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं तथा एमएसजी अंकित झंडे भी मनमोहक नजारा पेश कर रहे हैं। आश्रम की सभी समितियां तैयारियों में जुटी हैं। कोई सफाई व्यवस्था में जुटे हैं तो कोई बिजली व्यवस्था में। कोई सेवादार डेकोरेशन यानि साज-सज्जा में लगा है तो कोई आने वाली साध-संगत के लिए व्यवस्था बनाने में। पावन भंडारे को लेकर आश्रम में श्रद्धालुओं का आगमन भी शुरू हो गया है। वीरवार सांय तक बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व देशभर से भारी तादाद में साध-संगत आश्रम पहुंच चुकी थी। पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 24 जनवरी शनिवार सुबह नामाभिलाषी जीवों को गुरूमंत्र की अनमोल दात प्रदान करेंगे। 25 जनवरी रविवार सुबह भी पूज्य गुरू जी गुरूमंत्र प्रदान करेंगे तथा रूहानी जाम, ‘जाम-ए-इन्सां’ भी पिलाया जाएगा। पावन भंडारे का कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू हो जाएगा। पूज्रू गुरू जी शाम को भंडारे के उपरांत तथा 26 जनवरी को भी नाम की अनमोल दात प्रदान करेंगे तथा रूहानी जाम, ‘जाम-ए-इन्सां’ पिलाया जाएगा। पावन भंडारे के दौरान पूज्य गुरू जी मानवता की सेवा में अग्रसर रहने वाले ब्लॉकों के सेवादारों को चमचमाती ट्राफियां देकर सम्मानित भी करेंगे।
0 टिप्पणियाँ