पावन भंडारा कल, सजा आश्रम


डेरा सच्चा सौदा के 67 वें रूहानी स्थापना दिवस व ‘जाम-ए-इन्सां गुरू का’ की आठवीं वर्षगांठ की तैयारियां पूरी

सरसा (संदीप कम्बोज)। डेरा सच्चा सौदा के 67 वें रूहानी स्था
पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में गजब का जोश देखने को मिल रहा है। तथा साध-संगत के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार सांय तक आश्रम में बिहार,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश समेत अन्य प्रांतों से भारी तादाद में साध-संगत पहुंच चुकी थी। पावन भंडारे के दौरान पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां नाम की अनमोल दात प्रदान करेंगे व रूहानी जाम (जाम-ए-इन्सां गुरू का)भी पिलाया जाएगा।


जन कल्याण परमार्थी शिविर आज

सरसा। डेरा सच्चा सौदा के 67 वें रूहानी स्थापना दिवस व जाम-ए-इन्सां की आठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में नि:श्ुाल्क जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इस शिविर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं तथा शिविर का लाभ लेने के लिए सोमवार शाम तक सैकड़ों लोगों ने शाह सतनाम जी धाम स्थित डिस्पेंसरी में पंजीकरण करा लिया था। शाह सतनाम जी धाम में हर बार की तरह लगने वाले इस शिविर को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह है। जन कल्याण परमार्थी शिविर के लिए शिविर में हृदय रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला, शुगर, कैंसर, हड्डी रोग, दंत रोग एवं नि:संतान दम्पति की बीमारियों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा चैकअप किया जाएगा व दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।

मुफ्त कानूनी हक चाहिए तो आएं
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के 67वें रूहानी स्थापना दिवस व जाम-ए-इन्सां की आठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 28 अप्रैल मंगलवार को ही मुफ्त कानूनी हक सलाह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुफ्त कानूनी हक सलाह शिविर में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व यूपी के वरिष्ठ अधिवक्ता कानूनी जानकारियां देंगे। कानूनी शिविर का लाभ लेने के लिए पीड़ित अपने केस से संबंधित सभी कागजात साथ लेकर आएं। शिविर में अधिवक्ताओं द्वारा हर तरह के मुकदमे से संबंधित विस्तृत सलाह देकर पीड़ित को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है।
पना दिवस व ‘जाम-ए-इन्सां गुरू का’ की आठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल 29 अप्रैल बुधवार को शाह सतनाम जी धाम में आयोजित होने जा रहे पावन भंडारे को लेकर आश्रम का कण-कण हर्षा रहा है। पावन भंडारे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शाह सतनाम जी धाम व पूजनीय सार्इं मस्ताना जी धाम पूरी तरह से सज-धजकर तैयार हंै। शाम को जैसे ही रंगीन लाईटें जगमगाती हैं तो यहां का नजारा देखते ही बनता है। आश्रम आने वाले सभी मार्गों पर स्वागती द्वार बनाए गए हैं। तथा रंगीन झालरें व फुलझड़ियां इनकी ओर अधिक शोभा बढ़ा रही हैं। पावन भंडारे का कार्यक्रम बुधवार सांय छह बजे से शुरू हो जाएगा।
खूनदान कैंप आज
सरसा। रूहानी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा में आज विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डेरा सच्चा सौदा के 45 मेंबर कृष्ण पाल चौहान इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में लगने जा रहे इस शिविर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार शाम तक रक्त संग्रहण के लिए टीमें भी पहुंच चुकी थी। रक्तदान कैंप को लेकर साध-संगत में भरपूर उत्साह है और समाचार लिखे जाने तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड से भारी तादाद में   रक्तदानी आश्रम पहुंच चुके थे। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा में हर माह भारतीय सेना, थैलीसिमिया पीड़ितों व पत्रकारों के लिए रक्तदन कैंपों का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी तादाद में रक्तदानी जोश व जुनून के साथ खूनदान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ