बैन हटाओ पंजाब सरकार



                                   बैन हटाओ पंजाब सरकार

दिनभर टिव्टर पर ट्रेंड में पहले नंबर पर रहा
डेढ लाख टिव्ट कर की मांग,20 लाख तक पहुंचा संदेश
किसी ने बताया तुगलकी फरमान तो कोई बोला दोगली नीति

संदीप कम्बोज
सरसा । नशों व सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा अभिनित फिल्म ‘एमएसजी द मैसेंजर आॅफ गॉड’ के प्रसारण पर पंजाब में बैन बैन लगाए जाने पर पंजाब सरकार की हर तरफ आलोचना हो रही है। सोशल साईटोें पर पंजाब सरकार को जमकर कोसा जा रहा है। जनता जवाब मांग रही है कि आखिर एमएसजी पर बैन क्यों व किस आधार पर लगाया गया। कोई सरकार की दोगली नीति पर गुस्सा जता रहा है तो कोई फिल्म पर लगाए गए बैन को तुरंत हटाकर फिल्म के प्रसारण को हरी झंडी दिखाए जाने की मांग कर रहा है। समाचार लिखे जाने तक सोशल साईट टिवट्र पर करीब डेढ लाख टिव्ट हुए जिनमें लोगों ने पंजाब सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए फिल्म को जल्द से प्रसारण की अनुमति दिए जाने की मांग की है जबकि यह संदेश टिव्टर पर करीब 20 लाख लोगों तक पहुंच चुका है। 17 जनवरी की शाम जैसे ही पंजाब सरकार का प्रदेश में फिल्म के प्रसारण पर बैन का फैसला आया तो उसके साथ ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। सोशल साईटों फेसबुक, टिव्टर आदि पर चंद मिनटों में ही लोग सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करते नजर आए। फिल्म को लेकर लोगों की दिवानगी तो देखिए कि उन्होंने टिव्टर पर ‘#्रर४स्रस्रङ्म१३टरॠ्रल्लढ४ल्ल्नुं’ के नाम से टेग बनाया जो कि महज एक घ्ांटे में ही भारतवर्ष में ट्रेंड में पहले नंबर पर आ गया। टिव्टर के अलावा फेसबुक, गुगल प्लस व अन्य सोशल साईटों पर हजारों लोगों ने सरकार के फैसले को बेतुका फरमान करार देते हुए विरोध जताया। कोई इसे सरकार का तुगलकी फरमान बता रहा था तो कोई दोगली नीति। आम हो या खास हर कोई सरकार के इस फैसले से आहत था।


फेसबुक पर भी छलका लाखों पंजाबियों का दर्द

‘एमएसजी द मैसेंजर आॅफ गॉड’ के प्रसारण पर पंजाब में रोक लगाए जाने के विरोध में मायूस लोगों का दर्द सोशल साईट फेसबुक पर भी छलक आया। इनमें अधिकतर पंजाब से ही हैं। यहां भी लाखों लोगों ने फिल्म पर लगाए गए बैन को तुरंत प्रभाव से हटाए जाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ