शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय
छात्रों संग अभिभावकों ने भी जाना रिजल्ट
नए सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू
एक अप्रैल से शुरू होना है नया सत्र
संदीप कम्बोज
सरसा। शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, सरसा का वर्ष 2014-15 का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। पिछले सालों की तरह इस बार भी विद्यालय का रिजल्ट सराहनीय रहा। विद्यालय के प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक का परिणाम 100 प्रतिशत तो नौवीं व 10+1 कक्षाओं के अधिकतर विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता हासिल की है। परीक्षा परिणाम जानने के लिए दिनभर विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ लगी रही तथा वे अध्यापिकाओं से रिपोर्ट कार्ड जान रहे थे। बच्चों की शानदार सफलता पर अभिभावक भी खुशी से गद्गद् नजर आए। विद्यालय प्राचार्या शीला पूनियां इन्सां ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हार्दिक बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उन्होंने सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशिर्वाद की बदौलत शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल आज देश ही नहीं अपितु दुनिया के नक्शे पर अपनी चमक बिखेर रहा है। विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना लोहा मनवाते हुए न केवल संस्थान बल्कि देश व प्रदेश का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है। विद्यालय में छात्राओं को हॉस्टल व पुस्तकालय से लेकर हर तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय का नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस अवसर पर सीमा छाबड़ा इन्सां, उर्मिल शर्मा इन्सां, बीरपाल कौर इन्सां, रेखा कम्बोज इन्सां, अंजली इन्सां, अंजू शर्मा इन्सां, नीरू इन्सां, एकता इन्सां, वंदना इन्सां व कविता इन्सां समेत विद्यालय का समस्त स्टॉफ, अभिभावक व छात्राएं मौजूद रहीं।
सरसा। शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, सरसा का वर्ष 2014-15 का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। पिछले सालों की तरह इस बार भी विद्यालय का रिजल्ट सराहनीय रहा। विद्यालय के प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक का परिणाम 100 प्रतिशत तो नौवीं व 10+1 कक्षाओं के अधिकतर विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता हासिल की है। परीक्षा परिणाम जानने के लिए दिनभर विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ लगी रही तथा वे अध्यापिकाओं से रिपोर्ट कार्ड जान रहे थे। बच्चों की शानदार सफलता पर अभिभावक भी खुशी से गद्गद् नजर आए। विद्यालय प्राचार्या शीला पूनियां इन्सां ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हार्दिक बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उन्होंने सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशिर्वाद की बदौलत शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल आज देश ही नहीं अपितु दुनिया के नक्शे पर अपनी चमक बिखेर रहा है। विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना लोहा मनवाते हुए न केवल संस्थान बल्कि देश व प्रदेश का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है। विद्यालय में छात्राओं को हॉस्टल व पुस्तकालय से लेकर हर तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय का नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस अवसर पर सीमा छाबड़ा इन्सां, उर्मिल शर्मा इन्सां, बीरपाल कौर इन्सां, रेखा कम्बोज इन्सां, अंजली इन्सां, अंजू शर्मा इन्सां, नीरू इन्सां, एकता इन्सां, वंदना इन्सां व कविता इन्सां समेत विद्यालय का समस्त स्टॉफ, अभिभावक व छात्राएं मौजूद रहीं।
ये हैं परिणाम
कक्षा प्रथम द्वितीय तृतीय
10+1(कोमर्स)रिया(95.2) आशिमा(93.4) मोनिका(93.0)
10+1(आटर्स)एकता(92.4) नवनीत,प्रियंका(92.0) कमल(91.2)
नौवीं दीपांशी(93.6) आंचल(90.7) सनम(89.3)
आठवीं जेनी (98.5) ख्वाहिश(97.6) सुरांशु(96.6)
सातवीं सुनीता(94.2) सलोनी गुप्ता(92.6) सलोनी(91.4)
छठी मुस्कान(89.7) जासमीन(88.5) रिठा (86.2)
पाचवीं सुखजीत(97.6) रितकमल(96.3) काव्या (95.7)
पाचवीं(प्लेयर) एकता (90.0) मिताली(88.8) अर्पिता (88.1)
चौथी गरिमा(94.5) श्रुति(93.4) अर्पण(93.2)
तीसरी रिधीमा,दीया(100) अवनी(99.7) आस्था(99.6)
दूसरी चारवी,प्रगति,स्तुति हरमन,अर्ज(99.7) खुशी(99.6)
पहली वंशिका(100) अनमोल,प्रियांशु(99.9)जाहन्वी(99.7)
10+1(आटर्स)एकता(92.4) नवनीत,प्रियंका(92.0) कमल(91.2)
नौवीं दीपांशी(93.6) आंचल(90.7) सनम(89.3)
आठवीं जेनी (98.5) ख्वाहिश(97.6) सुरांशु(96.6)
सातवीं सुनीता(94.2) सलोनी गुप्ता(92.6) सलोनी(91.4)
छठी मुस्कान(89.7) जासमीन(88.5) रिठा (86.2)
पाचवीं सुखजीत(97.6) रितकमल(96.3) काव्या (95.7)
पाचवीं(प्लेयर) एकता (90.0) मिताली(88.8) अर्पिता (88.1)
चौथी गरिमा(94.5) श्रुति(93.4) अर्पण(93.2)
तीसरी रिधीमा,दीया(100) अवनी(99.7) आस्था(99.6)
दूसरी चारवी,प्रगति,स्तुति हरमन,अर्ज(99.7) खुशी(99.6)
पहली वंशिका(100) अनमोल,प्रियांशु(99.9)जाहन्वी(99.7)
0 टिप्पणियाँ