आशियाने पाकर खुश हुए गरीब

आशियाना। पूज्य गुरू जी ने अपने पावन कर कमलों से 24 परिवारों को दी चाबियां

आशियाने पाकर खुश हुए गरीब

संदीप कम्बोज
सरसा । मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि जिंदगी में कभी अपना पक्का मकान होगा। भला हो डेरा पे्रमियों का जिन्होंने मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा कर दिया। पूज्य गुरू जी का लाख-लाख शुक्राना जिनकी पावन प्रेरणा से मेरे मन की मुराद पूरी हो गई। यह कहना था जिला लुधियाणा निवासी ब्लॉक खन्ना के गांव घुराला निवासी जोगिन्द्र सिंह पुत्र धन्ना सिंह का। रविवार को शाह सतनाम जी धाम में आयोजित रूहानी सत्संग के दौरान पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा चलाई जा रही ‘आशियाना’ मुहिम के तहत अपने पवित्र कर कमलों से जोगिन्द्र को मकान की चाबी भेंट की थी। इस दौरान पूज्य गुरू जी ने 24 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को साध संगत द्वारा बनाए गए मकानों की अपने पावन कर कमलों से चाबियां प्रदान की। मकानों की चाबियां पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे तथा वे बार-बार पूज्य गुरू जी का शुक्रिया अदा कर रहे थे। पंजाब के जिला पटियाला के ब्लॉक राजपुरा के उकसी गांव निवासी सैणीआं की अमरजीत कौर इन्सां पत्नी स्व. हरविन्द्र सिंह, ब्लॉक लुधियाणा के गांव जवदी निवासी गुरप्रीत कौर पत्नी रणजीत सिंह, जिला बरनाला के ब्लॉक तपा भदौड़ के गांव मोड पटियाला निवासी किन्दर कौर इन्सां पत्नी स्व. गुलाब सिंह, इसी जिला व ब्लॉक के गांव पक्कां कलां निवासी भजन कौर पत्नी जांगीर सिंह, इसी ब्लॉक के गुरदेव कौर इन्सां पत्नी साधु सिंह, जिला फाजिल्का के ब्लॉक खुईयां सरवर निवासी कृष्णा रानी पत्नी रामचंद, जिला मोगा के ब्लॉक निहाल सिंह वाला के गांव बुटर कलां निवासी देवेन्द्र रानी पत्नी निरंजन दास, जिला भटिण्डा के ब्लॉक राजगढ़ सलावतपुरा के गांव महीराज निवासी मिंदो कौर इन्सां पत्नी जीत सिंह, जिला मुक्तसर साहिब के ब्लॉक महमा गोनियाना के गांव गिल्ल पत्ती निवासी कुलवंत कौर पत्नी मुखत्यार सिंह, जिला संगरुर के ब्लॉक धूरी के गांव बमाल निवासी जरनैल कौर पत्नी जरनैल सिंह, जिला मोगा के ब्लॉक बाघा पुराना के गांव पुराना पट्टी निवासी राजरानी पत्नी गुरबचन सिंह, इसी जिला व ब्लॉक गांव महन्ता वाला निवासी माल देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद, ब्लॉक पटियाला के गांव हरदासपुर निवासी कुलविन्द्र कौर पत्नी रामचन्द, जिला फाजिल्का के ब्लॉक बल्लुआना के गांव रामगढ़ निवासी सुखविन्द्र इन्सां पुत्र रामकिशन, जिला बठिंडा के ब्लॉक चुघेकलां के गांव जंगीराणा निवासी तरसेम सिंह पुत्र हरी सिंह, जिला मुक्तसर के ब्लॉक दोदा के गांव भलाईआना निवासी बगीचा सिंह पुत्र गांधा सिंह, उत्तराखंड के जिला नैनीताल के ब्लॉक हलद्वानी के गांव गिनती निवासी नन्दी देवी पत्नी याली राम,  राजस्थान के जिला व ब्लॉक श्रीगंगानगर निवासी सुनीता इन्सां पत्नी भगवान दास, इसी ब्लॉक की लीला देवी पत्नी प्रेम चंद, जिला अलवर के ब्लॉक चिढ़वई के गांव बरवाड़ा निवासी सुमित्रा इन्सां पत्नी दिनेश कुमार, दिल्ली के ब्लॉक मुस्तफाबाद निवासी शिवविहार की शीला इन्सां पत्नी लक्ष्मण इन्सां, हरियाणा के जिला जींद के ब्लॉक नरवाना के गांव दनौदा खुर्द निवासी जगदीश इन्सां पुत्र जानी राम शामिल हैं। 


इलाज को मिली मदद तो खिले चेहरे
पूज्य गुरू जी ने आठ जरूरतमंदों को भेंट किए 13 लाख के चेक
किसी को गुर्दों के इलाज तो किसी को लीवर बदलवाने हेतू मिली सहायता

सरसा। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतू बनाई गए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के भलाई फंड द्वारा पीड़ितों की सहायता करने का क्रम लगातार जारी है। पूज्य गुरू जी ने रविवार को रूहानी सत्संग के दौरान विभिन्न प्रदेशों के 8 गरीब एवं जरूरतमंद लोागों को अपने पावन कर कमलों से13 लाख की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। जिनमें पंजाब के फिरोजपुर निवासी गुड्डी रानी पत्नी रजिन्द्र को 2 लाख, जिला भटिंडा के ब्लॉक मौड मंडी निवासी तेज कौर पत्नी मक्खन सिंह के पुत्र निर्मल के चोला छोड़ने पर आर्थिक मदद हेतु 1 लाख, मुक्तसर निवासी प्रेमी राजीव कुमार पुत्र
राजपाल के खराब लीवर को बदलवाने हेतु 2 लाख 50 हजार, तलवंडी साबो निवासी गुरलाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह को खराब गुर्दों के ईलाज के लिए 2 लाख, कुरुक्षेत्र निवासी गुरूबख्श पुत्र लख्मी चंद को खराब गुर्दाें के लिए 2 लाख, पटियाला के ब्लॉक घग्गा निवासी गगनदीप पुत्र गिआन चंद को 1 लाख 50 हजार, भठिंडा निवासी संजीव इन्सां को पत्नी रीटा लक्ष्मी के हैपाटाईटस सी के ईलाज हेतू 1 लाख व बुडलाडा निवासी राजेश इन्सां पुत्र जरनैल सिंह को दोनों खराब गुर्दों के ईलाज हेतु1 लाख के चेक दिये गये।


हजारों ने ग्रहण किया रूहानी जाम (जाम-ए-इन्सां)
सरसा। रूहानी सत्संग के दौरान हजारों की तादाद में साध-संगत ने रूहानी जाम (जाम-ए-इन्सां) ग्रहण कर नशों व अन्य बुराईयों से तौबा करने का संकल्प लिया। पूज्य गुरू जी ने साध संगत की डिमांड पर जैसे ही ‘लव चार्जर’ भजन की शुरूआत की, पंडाल में मौजूद लाखों की तादाद
में साध संगत मस्ती से झूम उठी। पूज्य गुरू जी के सुरों का ऐसा जादू चला कि हर चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी और सभी मदहोश होकर नाच रहे थे। गर्मी जैसे कि छू मंतर ही हो गई थी। 



दो और बुराईयां छोड़ने के लिए प्रण
सरसा। सामाजिक बुराईयां छोड़ने को चलाई जा रही मुहिम के तहत रविवार को साध संगत ने दो और बुराईयां छोड़ने का प्रण लिया। रविवार को लिए गए प्रणों में ‘खाली समय में बातचीत करने की बजाए यथासंभव भजन-सिमरन करेंगे’ तथा ‘किसी के गलत कहने, किसी की बातों या बहकावे में आकर कभी सेवा,सत्संग नहीं छोड़ेंगे’ शामिल हैं। पूज्य गुरू जी के आवाह्न पर लाखों की तादाद में उपस्थित साध संगत ने हाथ उठाकर दोनों बुराईयां छोड़ने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि बुराईयां छोड़ने को लिए जा रहे संकल्पों का आंकड़ा अब बढ़कर 51 हो गया है।



नेकी भलाई की ईद में बढते जाएं आगे
सरसा। रूहानी सत्संग सुनने भारी तादाद में आए मुस्लिम समाज के भाईयों ने जब पूज्य गुरू जी को ईद की मुबारकबाद दी तो पूज्य गुरू जी ने भी सारी साध संगत को ईद की मुबारकबाद देते हुए फरमाया कि आप सभी नेकी भलाई की ईद में आगे बढ़ते जाएं और आप पर अल्लाह-ताअला का रहमो कर्म मूसलाधार बरसता रहे।






सरसा। अपंग, अंगहीनों के कल्याणार्थ डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही ‘साथी’ मुहिम के तहत पूज्य गुरू जी ने फतेहाबाद के कुकड़ांवाली निवासी अब्दुल सतार पुत्र सदीक मोहम्मद को ट्राइसाईकिल की चाबी भेंट की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ