19वीं सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट 2014-15 में फिर गूंजा शाह सतनाम
सात सिल्वर समेत झटके नौ मेडल
पूज्य गुरू जी को दिया सफलता का श्रेय
संदीप कम्बोज
सिरसा। गुजरात के मेहसाना में 8 से 12 जनवरी तक आयोजित 19वीं सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट 2014-15 में इस बार फिर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ियों की धूम रही। संस्थान के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात सिल्वर तो दो कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्राचार्य व स्पोटर्स इंचार्ज ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान में पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। एथलेटिक्स कोच ललित इन्सां व गजेंद्र इन्सां ने बताया कि दो दिन तक आयोजित सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज संस्थान के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में सद्दाम हुसैन, ज्ैवलिन थ्रो में गुरजींद्र सिंह, 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में मनी कुमार, अंकित यादव, गुरसेवक सिंह व जोगिंद्र सिंह ने सिल्वर मेडल तो शॉटपुट में सद्दाम हुसैन व साहिल गाबा ने कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि में संस्थान में खुशी की लहर है। सभी विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशिर्वाद को दिया है।
टग आॅफ वार के ट्रायल देने उमड़ी भीड़
सरसा। आगामी एक फरवरी को वेनगुर्ला (
महाराष्टÑ) में होने वाली 8वीं ओपन सीनियर नेशनल टग आॅफ वार चैम्पियनशिप (पुरुष/महिला) के लिए एसएमजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रविवार से ट्रायल शुरू हो गए। पहले दिन ट्रायल देने के लिए प्रदेश भर से भारी तादाद में खिलाड़ी पहुंचें। नेशनल टग आॅफ वार एसोसिएशन के सचिव दान सिंह इन्सां ने बताया कि ट्रायल देने के लिए 55 पुरूष तो 44 महिला खिलाड़ी पहुंची थी। इसके अतिरिक्त 29-30 जनवरी को दूसरी ब्रांच नेशनल टग आॅफ वार चैम्पियनशिप के लिए भी खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ